Saphala Ekadashi 2024- आने वाली है साल की आखिरी एकादशी, ये दिव्य उपाय चमका देंगे आपका भाग्य

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

Saphala Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह में 2 एकादशी आती है और पूरे साल में 24 एकादशी आती है. सभी एकादशी का अपना अलग अलग शास्त्रीय महत्व माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति प्रत्येक एकादशी का व्रत पूरी श्रद्धा के साथ करता है, उसे संसार के सभी सुखों की प्राप्ति होती है. एकादशी के समान पापनाशक कोई भी व्रत नहीं है.

इस माह यानी पौष माह की एकादशी तिथि को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस बार सफला एकादशी 26 दिसंबर के दिन पड़ रही है और यह साल 2024 की आखिरी एकादशी है. सफला एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में तरक्की के मार्ग भी खुल जाते हैं.

सफला एकादशी के उपाय (Saphala Ekadashi 2024 Upay)

1. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए सफला एकादशी के दिन व्रत जरूर करें और भगवान विष्‍णु व माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें. साथ ही, इस दिन किसी गरीब को अपने सामर्थ्य अनुसार दान करें और शाम को पूजा स्थान पर घी का चौमुखी दीपक जलाएं. ऐसा करने से धन से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

Advertisement

2. नौकरी से संबंधित समस्या के लिए

यदि आपको कार्यक्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है या लाख कोशिशों के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो सफला एकादशी के दिन दाएं हाथ में जल और पीले फूल लेकर श्री हरि से प्रार्थना करें. फिर गाय के घी का दीपक जलाएं और नारायण कवच का पाठ करें.

3. सुख-समृद्धि के लिए

सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए सफला एकादशी के दिन घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाएं मान्यता है कि भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है इसलिए तुलसी का पौधा लगाने व सेवा करने से श्री हरि विष्णु प्रसन्न होते हैं.

4. ग्रहों की स्थिति को मजबूत करने के लिए

सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले फूल, गुड़ और चने की दाल अर्पित करें. पीले वस्त्र भी चढ़ाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, आपकी कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति भी मजबूत होगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Jaipur Tanker Blast: इतनी बुरी तरह जले... शवों के DNA टेस्ट कराने की आई नौबत; जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत

डिजिटल डेस्क, जयपुर। Jaipur Tanker Blast जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। घटना में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है और 35 घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 28 लोग 80 फीसद तक जल चुके हैं। कई लोग वें

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now